Uttarakhand ration shop namak: प्रतिकार्ड एक किलो आयोडीन युक्त नमक मिलेगा प्रत्येक माह, इसी माह से शुरू होगी योजना, मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ….
Uttarakhand ration shop namak
उत्तराखण्ड के अंत्योदय एवं बीपीएल राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अब उन्हें गेहूं, चावल और दाल के साथ ही प्रतिमाह एक किलो आयोडीन युक्त नमक भी सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों से मिलेगा। जी हां… प्रदेश के करीब 14 लाख अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों को प्रति कार्ड एक किलो आयोडीन युक्त नमक काफी कम दामों पर इसी माह से मिलने लगेगा। इस आयोडीन युक्त नमक का मूल्य सरकार द्वारा आठ रूपए प्रति किलो तय किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। अब सरकार इस योजना की शुरुआत जल्द ही करने जा रही है। बताया गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इन राशन कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा अब गेहूं चावल…. सरकार के आए नए नियम
Uttarakhand Ration Card Salt इस संबंध में खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खाद्य विभाग द्वारा गरीब राशनकार्ड धारकों के लिए मुफ्त अन्न योजना जैसी कई अहम योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब सरकार अंत्योदय और प्राथमिक परिवारों के लिए एक और लाभप्रद योजना शुरू करने जा रही है। जिसके तहत अब इन परिवारों को सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों से गेहूं, चावल, दाल के साथ ही प्रतिमाह एक किलो आयोडीन युक्त नमक, प्रत्येक कार्ड पर दिया जाएगा। जो कुपोषण से लड़ने में भी काफी कारगर सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड में अब डिजिटल राशन कार्ड से मिलेगा मुफ्त राशन