Kichha murder news today : किच्छा में दिनदहाड़े हुए युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में मचा हड़कम्प...
BJP leader gram pradhan nephew Asif murder case kichha udham Singh Nagar news today : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर सामने आ रही है जहां पर दिनदहाड़े भाजपा नेता और किच्छा विधानसभा के अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रधान के भतीजे की गोली मारकर हत्या की गई है जिसके चलते मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है ।
यह भी पढ़े :Dehradun crime news: देहरादून में बदमाशों ने पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष को मारी गोली क्षेत्र में सनसनी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के निवासी 25 वर्षीय आसिफ की दर्जनों हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जिसके चलते आसिफ की गोली लगने से जिंदगी चली गई। दरअसल आसिफ भाजपा नेता और किच्छा विधानसभा के अंतर्गत नवनिर्वाचित प्रधान ग्राम दरउ से गफ्फार खान का भतीजा था जिसे फायरिंग के दौरान गोली लगी वहीं आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
60 – 70 राउंड की गई फायरिंग
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । सूत्रों की माने तो हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश चल रही थी जिसमें चुनाव हारने के बाद एक पक्ष के नेता और उनके समर्थक लगातार दबाव बना रहे थे मृतक पक्ष के लोगों का आरोप है कि सोची समझी रणनीति के तहत हमला किया गया है। घटना दोपहर की बताई जा रही है जब 20 से अधिक हथियारबंद लोग राइफल पिस्टल और बंदूक लेकर गफ्फार के घर में घुस आए थे जिन्होंने 60 से 70 राउंड की फायरिंग की।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।