Ankita dhyani Won Gold Medal : हांगकांग में आयोजित हुई एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में ग्राफिक एरा की छात्रा अंकिता ध्यानी ने अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ 10 किलोमीटर रेस में जीता स्वर्ण पदक, ग्राफिक एरा में जश्न का माहौल….
Ankita dhyani Won Gold Medal from uttarakhand: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों मे भी अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको देहरादून जिले के ग्राफिक एरा की छात्रा अंकिता ध्यानी से रूबरू कराने वाले है जिन्होंने हांगकांग में आयोजित हुई एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में अपनी टीम के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक बढ़ाया देश का मान
बता दें मूल रूप से पौड़ी जिले के लैंसडाउन तहसील क्षेत्र के मेरुड़ा गांव की रहने वाली व वर्तमान मे देहरादून जिले के ग्राफिक एरा कॉलेज की एमबीए की छात्रा अंकिता ध्यानी ने एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है जिसके चलते ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल बना हुआ है। दरअसल हांगकांग में आयोजित इस चैंपियनशिप में अंकिता ने अपनी टीम के खिलाडियों सीमा, संजीवनी जाधव और सोनिया के साथ 10 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री रेस में चैंपियनशिप पर कब्जा करके यह गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले अंकिता पेरिस ओलंपिक में 5000 मीटर दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय की छात्रा रही अंकिता ध्यानी(Ankita Dhyani graphic Era University student)
अंकिता की टीम गोल्ड मेडल जीती है इसकी जानकारी मिलते हैं ग्राफिक एरा में जश्न का माहौल बना रहा। उनकी जीत खुशी मे विश्वविद्यालय परिसर में खूब मिठाइयां बांटी गई। इतना ही नहीं बल्कि ग्राफिक एरा ग्रुप इंस्टिट्यूटशन्स के अध्यक्ष डॉक्टर कमल घनश्याम ने अपनी टीम के साथ अंकिता की इस शानदार जीत को विश्व विद्यालय और राज्य के साथ ही पूरे देश के लिए विशेष उपलब्धि बताते हुए अंकिता को बधाई दी। अंकिता व उनकी टीम की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।