Prajwal Pandey Graphic Era: हल्द्वानी आरटीओ रोड निवासी प्रज्वल पांडे का बहुचर्चित कंपनी अमेज़न में 44 लाख के पैकेज पर हुआ चयन
राज्य के भीमताल स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के बीटेक के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन देते हुए एक से बढ़कर एक कंपनी में चयनित होकर कॉलेज ही नहीं बल्कि अपने परिवार तथा राज्य का नाम भी रोशन किया है। ग्राफिक एरा के एक और छात्र से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन विश्व बहुचर्चित कंपनी अमेज़न मे 44.14 सालाना पैकेज पर हुआ है । जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र के गैस गोदाम रोड निवासी प्रज्वल पांडे की। प्रज्वल पांडे ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र रहे हैं। बता दें कि प्रज्वल पांडे की हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई हल्द्वानी से ही हुई है।(Prajwal Pandey Graphic Era)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड ग्राफिक एरा के गौतम जोशी और कृतिका पांडे का Amazon में 44 लाख के पैकेज पर चयन
प्रज्वल बचपन से ही पढ़ाई मे मेधावी छात्रों में आते थे। प्रज्वल ने वर्ष 2017 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92% अंक हासिल किए थे । इसके पश्चात उन्होंने भीमताल ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बीटेक कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लिया जिसके बाद बीटेक पूरा होने के पश्चात बहुचर्चित कंपनी अमेज़न में इंटर्नशिप की। अब उनका चयन उसी कंपनी में 44.14 लाख सालाना पैकेज पर हो गया है। बताते चलें कि प्रज्वल पांडे के पिता जगदीश पांडे पूर्ति विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके हैं वहीं उनकी माता गीता पांडे ग्रहणी है। प्रज्वल की बड़ी बहन भी न्यूजीलैंड की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है । प्रज्वल की इस सफलता से जहां उनके परिजनों में खुशी की लहर है वही ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष द्वारा प्रज्वल को 50 हजार की धनराशि देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रज्वल 18 जुलाई से अमेज़न कंपनी को अपनी सेवाएं देंगे।