pauri garhwal Guldar attack: अनीता ने तुरंत संभलकर गुलदार पर दरांती से किए प्रहार, महिला का साहस देख दबे पांव जंगल की ओर भागने को मजबूर हुआ गुलदार…
pauri garhwal Guldar attack
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आदमखोर जंगली जानवरों का आतंक जारी है। अब तक जहां हजारों लोगों इन जंगली जानवरों का निवाला बन चुके हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए गुलदार के हमले का करारा जवाब देते हुए अपनी जान बचाई है। आज हम आपको पहाड़ की एक और ऐसी ही साहसी महिला से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनकी हिम्मत के आगे आदमखोर गुलदार घुटने टेकने को मजबूर हो गया। जी हां.. यह पूरा मामला राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले का है जहां दुगड्डा ब्लॉक के आमसौड़ गांव निवासी अनीता देवी पत्नी श्यामलाल पर एक आदमखोर गुलदार ने उस वक्त एकाएक हमला बोल दिया जब वह बकरियों को लेकर वापस घर आ रही थीं। गुलदार द्वारा अचानक किए इस हमले से अनीता पहले तो गश खाकर गिर पड़ी परंतु अगले ही पल उन्होंने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए तुरंत दराती से उस पर प्रहार कर दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: महिला दरांती से भीड़ गई खूंखार गुलदार से बचाई अपनी जिंदगी….
इससे पहले कि गुलदार अनीता पर दोबारा हमला कर पाता अनीता ने ही उस पर हाथ में मौजूद अपनी दरांती से लगातार वार कर दिए। इसके साथ ही वह चीखने चिल्लाने लगी, जिस पर अनीता के साथ गई महिलाओं ने भी शोर मचा दिया, जिससे घबराकर गुलदार दबे पांव जंगल की ओर भागने को मजबूर हो गया। हालांकि गुलदार के इस हमले में अनीता के बायें हाथ की अंगुली व दाहिने घुटने में जख्म हो गए हैं। जिस पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में भर्ती कराया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हैं। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बहू की जान पर बन आई तो अपनी जान जोखिम में डाल गुलदार से भिड़ गई सास