Uttarakhand guldar kafal:उत्तराखंड मे लेने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला।
उत्तराखंड में जंगली जानवरों की आतंक से हर कोई परिचित है, आए दिन आए दिन जंगली जानवरों के हमले की खबर सुनने को मिलती है। ऐसी ही एक जंगली जानवर के हमले की खबर राज्य की पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही हैं ।जहां काफल लेने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अन्य महिला द्वारा घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई जिसके बाद से ग्राम प्रधान ने वन विभाग की टीम को सूचित किया। पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी ।(Uttarakhand guldar kafal)
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: काफल तोड़ते समय पेड़ से गिरी महिला, हुई मौत, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना पौड़ी गढ़वाल जिले के पावों विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम स्पलोडी की है ।जहां सुषमा देवी अपनी दो अन्य महिला मित्रों के साथ का फल तोड़ने के लिए जंगल गई हुई थी। बता दें कि काफल तोड़ने के पश्चात तीनों महिलाएं जंगल में बैठी हुई थी तभी अचानक सुषमा देवी पर गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया जिसके बाद अन्य दो महिलाएं अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई तथा घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी जब सभी ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो तब तक गुलदार सुषमा देवी को मार चुका था। महिला की मृत्यु के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। घटना के बाद से सुषमा देवी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताते चलें कि वन विभाग की टीम के अनुसार गुलदार के शिकार के लिए शिकारी जॉय हुकिल से संपर्क किया गया है।नागदेव वन क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि परिवार को 50 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता दे दी गई है