Pauri Garhwal Guldar Attack: पौड़ी गढ़वाल में 70 वर्षीय महिला को घर से खींच कर ले गया गुलदार 100 मीटर की दूरी पर मिला क्षत-विक्षत शव
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। आए दिन राज्य के किसी न किसी क्षेत्र से जंगली जानवरों के हमले की खबर सुनने को मिलती है। ऐसे ही जंगली जानवर के हमले की खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ ब्लॉक के भट्टी गांव से सामने आ रही है। जहां एक बुजुर्ग महिला को गुलदार घर से खींच कर जंगल में ले गया। बता दें कि महिला का शव क्षत विक्षत अवस्था में घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर पडा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वहीं इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।(Pauri Garhwal Guldar Attack)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: सिर्फ एक छोटी बात पर नवीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लाक के ग्राम पंचायत भट्टी गांव की 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला समुद्रा देवी पत्नी स्वर्गीय बच्चीराम गुरुवार की शाम करीब 7:30 बजे अपने दोमंजिला घर से नीचे कमरे में पूजा करने के लिए जा रही थी कि तभी अचानक पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने समुंद्रा देवी पर हमला कर दिया। महिला का शोर सुन परिजन जब पहुंचे तो तब तक गुलदार बुजुर्ग महिला को घसीट कर ले जा चुका था। घटना के बाद सभी ग्रामीण घटनास्थल की ओर गए और महिला की खोजबीन शुरू की। घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। ग्राम प्रधान भट्टी गांव लालमणि पंत के अनुसार पुलिस व वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सभी ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने तथा गुलदार को जल्द से जल्द पकडने की मांग की है। बताते चलें कि पौड़ी के पाबौ क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह तीसरी घटना है।
रेनू नेगी एक अनुभवी लेखिका हैं, जो देवभूमि दर्शन मीडिया के साथ लंबे समय से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। वह राजनीतिक, खेल और सांस्कृतिक विषयों पर सटीक, संवेदनशील और तथ्यपरक लेखन के लिए जानी जाती हैं। उनके लेखों में स्थानीय संस्कृति की आत्मा, राजनीतिक परिप्रेक्ष्य की गहराई, और खेल जगत की जीवंतता स्पष्ट रूप से देखने को मिलती है।