Uttarakhand: पहाड़ में थम नहीं रहा जंगली जानवरों का आतंक, अब चंपावत (Champawat) में घास लेने गई महिला को आदमखोर गुलदार (Guldar) ने बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत का माहौल…
राज्य (Uttarakhand) में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जंगली जानवरों के हमले में अब तक न जाने कितने ही माताओं की गोद सूनी हो चुकी है, कितने ही लोग अपंग हो चुके हैं, बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है। आज फिर राज्य के चंपावत (Champawat) जिले से एक ऐसी ही दुखद खबर सामने आ रही है। जहां पालतू पशुओं के लिए चारा लेने गई एक महिला को आदमखोर गुलदार (Guldar) ने अपना निवाला बना लिया। दिनदहाड़े हुई इस दर्दनाक घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित करने तथा उसे पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पोते से मिलने के लिए जा रही महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्पावत जिले के ढकना बडोला निवासी रमेश सिंह नरियाल की पत्नी मीना देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ रोज की तरह पशुओं के लिए चारा पत्ती लाने एकहथिया नौला के समीप स्थित जंगल में गई थीं। बताया गया है कि दोपहर के वक्त वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने मीना पर एकाएक हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गया। गुलदार के हमले से मीना के साथ ही वहां मौजूद महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत मीना की तलाश शुरू की तो वन पंचायत बलाई के झड़पतिया इलाके से मीना का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।