Guldar Attack Kotdwar: राज्य में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा, पोते से मिलने जा रही महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला झाड़ियों में मिला क्षत-विक्षत शव
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन राज्य के किसी ना किसी हिस्से से जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों और उनके पालतू पशुओं पर हमले की खबरें सुनने को मिलती रहती है। जिससे न केवल ग्रामीणों और उनके परिजनों पर हमेशा मौत का खौफ मंडराता रहता है बल्कि उनकी आजीविका पर भी संकट उत्पन्न हो रहा है। आज फिर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार(Kotdwar) क्षेत्र से जंगली जानवर के हमले की दुखद खबर सामने आ रही है ,जहां एक महिला को गुलदार(Guldar Attack) ने अपना निवाला बना दिया। महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों से बरामद किया गया है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोटद्वार क्षेत्र की है जहां एक 65 वर्षीय महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। बता दें कि महिला अपने पोते से मिलने कोटद्वार आ रही थी। उसे क्या पता था कि पोते से मिलने की उसकी चाह अधूरी ही रह जाएगी । महिला शाम को भैड़ा खान से कोटद्वार के लिए निकली थी। लेकिन जब देर शाम तक वह कोटद्वार नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। ग्रामीण देर रात तक महिला के खोजबीन करने लगे लेकिन महिला का कोई पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में महिला का शव झाड़ियों के पीछे क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। महिला के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि महिला को गुलदार ने अपना निशाना बनाया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि महिला को गाड़ी ने मिलने पर महिला पैदल ही जंगल के रास्ते अपने पोते से मिलने कोटद्वार जा रही थी। इस घटना से जहां महिला के परिजनों में शोक का माहौल है वही पूरे गांव में लोगों में दहशत से बनी हुई है।