Gunjan Bisht UPSC exam: हल्द्वानी की गुंजन बिष्ट ने चयन संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया में हासिल की प्रथम रैंक, जिओ साइंटिस्ट के पद पर हुई चयनित……
Gunjan Bisht UPSC exam: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां की बहुत सारी बेटियां यूकेपीएससी ,यूकेएसएससी व भारत की सबसे कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक यूपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण कर उच्च मुकाम हासिल कर रही है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष उपलब्धि को हासिल किया हो। आज हम आपको नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली गुंजन बिष्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को उत्तीर्ण कर जियो साइंटिस्ट बनने का उच्च मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के रानीखेत की बबीता परिहार बनेगी एक दिन के लिए SDM…..
Gunjan Bisht haldwani nainital बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के लालकुआं क्षेत्र के जीतपुर ( दौलतपुर) गोलापार की निवासी गुंजन बिष्ट ने UPSC संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल कर जिओ साइंटिस्ट बनने का मुकाम हासिल किया है जो उनकी मेहनत और लगन को दर्शाता है। दरअसल गुंजन के पिता किसान है जबकि गुंजन की माता गृहणी है। बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली गुंजन ने इस उपलब्धि को हासिल कर सिर्फ अपने परिजनों का मान ही नहीं बढ़ाया है बल्कि पूरे प्रदेश को गौरवान्वित महसूस करवाया है। इससे पूर्व गुंजन ने गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया में आठवीं रैंक हासिल की थी और अभी हाल ही में उनके द्वारा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से जियो फिजिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। गुंजन बिष्ट कि इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
(Gunjan Bisht Geo Scientist)
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के दो सगे भाई मुकेश व गौरव बने भारतीय सेना में अफसर बढ़ाया परिजनों का मान