उत्तराखण्ड : गुरूग्राम में पहाड़ी युवकों की हत्या में आया नया मोड़, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
सड़क दुर्घटना का केस दर्ज : गुरुग्राम पुलिस के फेसबुक पेज से मिली जानकारी के अनुसार 14 जुलाई की रात को दिल्ली गुरुग्राम बार्डर पर एक तेज रफ्तार कैटर ने ड्यूटी से पैदल वापस आ रहे तीन युवकों को बुरी तरह रौंद दिया था जिससे उनमें से दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस द्वारा बताया गया यह तीनों युवक उत्तराखंड के रहने वाले थे जो यहां के एक होटल में नौकरी करते थे। बताते चलें कि गुरुग्राम पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हादसे के आरोपी कैंटर चालक की धरपकड़ के लिए उसकी तलाश शुरू कर दी थी। दुर्घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद पुलिस को उक्त वाहन एवं आरोपी चालक की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी चालक को मय कैंटर गिरफ्तार कर लिया और चालक के खिलाफ सड़क दुर्घटना का केस दर्ज भी दर्ज कर लिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हत्या की खबर को भी पूर्णतः नकार दिया है। पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने बिना पूर्ण जानकारी के मामले को हत्या का रूप देकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जो कि पूरी तरह झूठी अफवाह थी।