Haldwani almora taxi Fare: अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक का पर्यटकों से टैक्सी ड्राइवर वसूल रहे मनमाना किराया, 400 रुपए की जगह 600 रुपए कर रहे वसूल, परिवहन विभाग बात से अंजान. .
Haldwani almora taxi Fare उत्तराखंड मे पर्यटन सीजन शुरू होते ही सैलानियों की आवाजाही बढ़ने लगी है जिसके चलते टैक्सी संचालकों ने मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। दरअसल पर्यटकों से सामान्य से अधिक किराया वसूला जा रहा है। ऐसी ही एक खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहाँ पर टैक्सी संचालक पर्यटकों से 200 रुपए अधिक वसूल रहे हैं और इसके साथ ही वाहन मे क्षमता से अधिक यात्री ढोने की भी शिकायत यात्रियों द्वारा की जा रही हैं बावजूद इसके पुलिस और परिवहन विभाग इस बात से अंजान बना हुआ है।
यह भी पढ़िए:Good news: यूकेएसएसएससी कराएगा 1200 पदों पर भर्तियां, जल्द जारी होगी विज्ञप्ति
बता दें पर्यटकों की आवाजाही बढ़ते ही टैक्सी संचालकों ने अल्मोड़ा से हल्द्वानी तक का किराया 200 रुपए बढ़ा दिया है। इतना ही नही टैक्सी संचालक पर्यटकों से ₹400 की जगह पर ₹600 किराया वसूल रहे हैं अगर कोई यात्री मनमाना किराया नही दे रहा है तो उसे वाहन मे नही बैठने दिया जा रहा है जिससे पर्यटक और यात्री काफी परेशान है। इसके साथ ही टैक्सी ड्राइवर वाहन मे क्षमता से अधिक यात्रियों को ढोए जा रहे हैं जिसके कारण दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है लेकिन बावजूद इसके पुलिस प्रशासन परिवहन विभाग इस बात से अंजान बना हुआ है। दरअसल अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर, कसार देवी, बिनसर, रानीखेत समेत अन्य पर्यटक स्थलों में बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं जिसका पूरा फायदा टैक्स संचालक अधिक किराया वसूल कर उठा रहे हैं।