Anjali rawat KVM School haldwani : हल्द्वानी के केवीएम स्कूल की छात्रा अंजलि की दुर्घटना के कारण हुई मौत, या फिर थी कोई साज़िश, अंजलि के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर गैर इरादतन ह्त्या के लगाए आरोप, मुकदमा दर्ज……..
Anjali rawat KVM School haldwani: गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से एक हृदय विदारक खबर सामने आ आई थी जहाँ पर चिल्ड्रन डे के अवसर पर हल्द्वानी के केवीएम स्कूल के करीब 250 छात्र-छात्राएं चार बसों में सवार होकर स्कूल प्रबंधकों की देखरेख में बरेली के फन सिटी घूमने के लिए गए थे। तभी इस दौरान नैनी व्यू कि निवासी 17 वर्षीय अंजली रावत स्लाइडिंग करते हुए अचानक से पूल मे गिरकर डूब गई जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई। वहीं परिजनों ने अंजलि की मौत के मामले मे स्कूल प्रबंधन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। अंजलि की मौत दुर्घटना थी या हत्या की साजिश इसका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है।
haldwani school girl Anjali rawat अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित केवीएम स्कूल की चार बसें करीब 250 बच्चों को लेकर बीते गुरुवार की सुबह चिल्ड्रन डे के मौके पर स्कूल की उप प्रधानाचार्य एकता साह, रमेश चंद्र गुरुरानी, रेनू कोलिया आदि के नेतृत्व में स्कूल टूर पर बरेली फन सिटी गई हुए थी । जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के छात्र शामिल थे। तभी जैसे ही सभी फन सिटी पहुंचे तो बच्चे झूले पूलों आदि का आनंद लेने लगे। इसी बीच स्कूल प्रबंधनों ने बताया कि हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के जयसिंह भगवानपुर इलाके के नैनी व्यू कॉलोनी की निवासी कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा 17 वर्षीय अंजलि स्लाइडिंग कर रही थी और स्लाइडिंग करने के दौरान उन्हें अचानक से दौरा पड़ गया और जिसके कारण वह पूल मे डूब गई। जिसके चलते उन्हें अस्पताल लाया गया जहां पर उन्होंने दम में तोड़ दिया। यह भी पढ़ें- Dehradun news: देहरादून हादसा घर की इकलौती व पिता की लाडली बेटी थी कामाक्षी रूला देगी कहानी
Anjali rawat death case haldwani वहीं अंजलि के पिता राजेंद्र रावत ने मुखानी थाना क्षेत्र पुलिस मे स्कूल प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके चलते पुलिस ने अंजलि के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते शुक्रवार को मुखानी थाना पुलिस ने अंजलि के शव का पोस्टमार्टम करवाया लेकिन अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है। बता दे छात्रा के पिता द्वारा दी गई तहरीर में किसी को भी नामजद नहीं किया गया है। जिस स्थान पर घटना घटित हुई है वहां के जिम्मेदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को अंजलि के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके शव को चित्राशिला घाट ले जाया गया जहां पर उनके चाचा ने उनका अंतिम संस्कार किया। पुलिस का कहना है कि दो दिनों के भीतर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मामले की प्राथमिक जांच की जिम्मेदारी एसआई बीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गई है। अंजलि की मौत के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह भी पढ़ें- Chamoli bolero accident news: चमोली में गहरी खाई में गिरी बोलेरो पिता पुत्री की गई जिंदगी
पिता ने तहरीर में खड़े किए अहम सवाल:-
० चिल्ड्रन्स डे मनाने के लिए स्कूल वाले बेटी को ले गए थे टूर पर
० अंजलि के पिता ने बताया कि पूरी तरह से स्वस्थ थी उनकी बेटी
० वही 14 नवंबर की दोपहर सवा 12 बजे स्कूल टीचर ने उनकी पत्नी सरिता को फोन कर अंजलि के बेहोश होने की दी जानकारी
० इसके बाद टीचर ने कहा कि अंजलि को अस्पताल में दिखाया गया है और अब उसे वापस हल्द्वानी उनके घर लाया जा रहा है
० जिन कपड़ों में अंजलि घर से निकली थी वह उसके तन पर नहीं थे
० स्कूल प्रबंधन ने किसी प्रकार कि मानवीय और हॉस्पिटल संबंधी मदद नहीं की जबकि घटना होने के बाद भी स्कूल टूर यथावत चला रहा
० स्कूल प्रबंधन बिना किसी हॉस्पिटल और बिना किसी डॉक्टर की अनुमति के अंजलि को प्राइवेट एंबुलेंस से लेकर घर पहुंचा