Haldwani Basulisera Kemu Bus: 10 साल से थी बंद हल्द्वानी बसुलिसेरा कुंवाली बस सेवा,आज फिर से हुई चालू
यातायात साधनों में कुमाऊं की लाइफ लाइन कही जाने जाने वाली केमू बस जिससे की पूरा पहाड़ रोजाना सफर करता है। इसके बंद होने से पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि टैक्सियों का किराया बस की तुलना में अधिक होता है । आज हम एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं जी हां राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के अंतर्गत 10 साल से बंद हल्द्वानी– बसुलिसेरा-कुंवाली बस सेवा 1 मार्च यानी आज से शुरू कर दी गई है। बता दें कि बीते 10 सालों से यह सेवा बंद थी। जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बताते चलें कि इस बस सेवा के बंद होने से मजखाली, कुंवाली, कोरीछिना, धनखोली, बैना, मुझोली, भिटारकोट, नैड़ी, कुलसीबी, पागसा, महतगांव, बगूना, रतगल, बासुलीसेरा आदि के ग्रामीणों को रानीखेत अथवा हल्द्वानी जाने के लिए टैक्सियों में महंगा संफर तय करना पडता था। इस बस सेवा को शुरू करने के लिए लोग काफी समय से संघर्ष कर रहे थे।(Haldwani Basulisera Kemu Bus) यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: केमू की गंगोलीहाट(पिथौरागढ़) बस सेवा शुरू हुई आज से, ऑनलाइन हो सकेगी टिकट बुकिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से बसुलिसेरा-कुंवाली केमू बस सेवा लगभग 10 साल बाद फिर से शुरू कर दी गई है। बता दें कि यह बस सेवा आज से शुरू हो गई है।सामाजिक कार्यकर्ता ललित मेहता ने कहा कि बस सुबह सवा 11 बजे हल्द्वानी से वाया रानीखेत, मजखाली, कुंवाली होकर बासुलीसेरा आएगी तथा अगले दिन सुबह आठ बजे इसी रूट से हल्द्वानी को प्रस्थान करेगी। इस बस के शुरू होने से लगभग 25 से 30 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा तथा उनको टैक्सियों में महंगा किराया देकर सफर करने से निजात मिलेगा।
रेनू नेगी एक अनुभवी लेखिका हैं, जो देवभूमि दर्शन मीडिया के साथ लंबे समय से सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। वह राजनीतिक, खेल और सांस्कृतिक विषयों पर सटीक, संवेदनशील और तथ्यपरक लेखन के लिए जानी जाती हैं। उनके लेखों में स्थानीय संस्कृति की आत्मा, राजनीतिक परिप्रेक्ष्य की गहराई, और खेल जगत की जीवंतता स्पष्ट रूप से देखने को मिलती है।