Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Haldwani Basulisera Kemu Bus is starting after 10 years

KMOU BUS

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड

रानीखेत

हल्द्वानी

उत्तराखंड :10 साल से बंद हल्द्वानी से बसुलिसेरा- कुंवाली केमू बस सेवा आज से हुई चालू

Haldwani Basulisera Kemu Bus: 10 साल से थी बंद हल्द्वानी बसुलिसेरा कुंवाली बस सेवा,आज फिर से हुई चालू

यातायात साधनों में कुमाऊं की लाइफ लाइन कही जाने जाने वाली केमू बस जिससे की पूरा पहाड़ रोजाना सफर करता है। इसके बंद होने से पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि टैक्सियों का किराया बस की तुलना में अधिक होता है । आज हम एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं जी हां राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील के अंतर्गत 10 साल से बंद हल्द्वानी– बसुलिसेरा-कुंवाली बस सेवा 1 मार्च यानी आज से शुरू कर दी गई है। बता दें कि बीते 10 सालों से यह सेवा बंद थी। जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बताते चलें कि इस बस सेवा के बंद होने से मजखाली, कुंवाली, कोरीछिना, धनखोली, बैना, मुझोली, भिटारकोट, नैड़ी, कुलसीबी, पागसा, महतगांव, बगूना, रतगल, बासुलीसेरा आदि के ग्रामीणों को रानीखेत अथवा हल्द्वानी जाने के लिए टैक्सियों में महंगा संफर तय करना पडता था। इस बस सेवा को शुरू करने के लिए लोग काफी समय से संघर्ष कर रहे थे।(Haldwani Basulisera Kemu Bus)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: केमू की गंगोलीहाट(पिथौरागढ़) बस सेवा शुरू हुई आज से, ऑनलाइन हो सकेगी टिकट बुकिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से बसुलिसेरा-कुंवाली केमू बस सेवा लगभग 10 साल बाद फिर से शुरू कर दी गई है। बता दें कि यह बस सेवा आज से शुरू हो गई है।सामाजिक कार्यकर्ता ललित मेहता ने कहा कि बस सुबह सवा 11 बजे हल्द्वानी से वाया रानीखेत, मजखाली, कुंवाली होकर बासुलीसेरा आएगी तथा अगले दिन सुबह आठ बजे इसी रूट से हल्द्वानी को प्रस्थान करेगी। इस बस के शुरू होने से लगभग 25 से 30 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा तथा उनको टैक्सियों में महंगा किराया देकर सफर करने से निजात मिलेगा।

👉👉देवभूमि दर्शन के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें

More in KMOU BUS

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top