Haldwani bull fight बीच बाजार में आपस में भिड़े तीन सांड, लोगो के छुटे पसीने, कई वाहन और सामान को पहुंचाया नुकसान…
Haldwani bull fight उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है जिसके चलते अभी तक कई सारे लोग इन आवारा पशुओं के घातक हमलों का शिकार तक हो चुके हैं लेकिन बावजूद इसके प्रशासन इनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई उच्चतम कार्यवाही नहीं करता है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर बीच बाजार में तीन सांडों का तमाशा देखने को मिला है। जिन्होंने व्यापारियों के सामान को काफी नुकसान पहुंचाया है। वो तो गनीमत रही की सांडो की चपेट में कोई इंसान नहीं आया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में तीन सांडों का बीच बाजार में आतंक देखने को मिला जिसके चलते सांडों को आपस में लड़ता देख दुकानदार जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इतना ही नहीं बल्कि लड़ने के दौरान एक सांड दुकान के अंदर तक जा घुसा जहां पर उसने सारा सामान गिराकर तहस-नहस कर दिया। वहीं सांडो की चपेट मे बाइक और कई ठेले भी आ गए जिससे उनको काफी नुकसान पहुंचा वो तो गनीमत रही की सांडो की चपेट में कोई इंसान नहीं आया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया अन्यथा किसी की जान भी जा सकती थी। बताया जा रहा है कि सांड आधा घण्टे तक लड़ते रहे जिससे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। वहीं मौके से गुजर रहे लोग भी सांडों की लड़ाई देख हैरान रह गए । जिसके बाद दुकानदारों ने जैसे तैसे कर सांडों के ऊपर पानी डाल कर उन्हें डंडे से मार कर अलग करने की कोशिश की लेकिन वो फिर भी शांत नही हुए। लोगों का कहना है कि उन्होंने आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए कई बार नगर निगम को भी अवगत कराया है लेकिन वह इस पर कोई भी उच्चतम कार्यवाही नहीं करते हैं जिसके कारण आए दिन लोग आवारा पशुओं का शिकार हो रहे हैं।