Haldwani News Update: कैंची धाम मेले के चलते उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम की बसें इन 8 रूटो पर रहेगी स्थगित…
Haldwani News Update हल्द्वानी तथा अन्य राज्यों से पहाड़ जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज की ओर से एक आवश्यक सूचना सामने आ रही है जी हां 14 एवं 15 जून को रोडवेज प्रबंधन द्वारा आठ रूटों पर बसो का संचालन नहीं किया जाएगा। बता दे कि 15 जून को कैंची धाम मेले के चलते पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है तथा प्रशासन द्वारा रोडवेज प्रबंधन को हल्द्वानी से कैंची धाम के लिए शटल सेवा का संचालन करने के उद्देश्य से नैनीताल रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी से पहाड़ जाने वाले देख लीजिए रूट डाइवर्ट प्लान नहीं तो होगी फजीहत ……
Haldwani bus service to hills इसी कारण रोडवेज द्वारा आठ रूटों की लगभग 16 बसों के संचालन को स्थगित कर दिया गया है। हल्द्वानी डिपो के एआएम सुरेंद्र बिष्ट के अनुसार हल्द्वानी डिपो की 10 बसों को हल्द्वानी से कैंची धाम तक शटल सेवा के रूप में संचालित किया जाएगा जिससे कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, जौरासी, कौसानी, देवाल, धरमगढ़, बासबगड़ और कर्णप्रयाग आदि रूटों की बसों को 14 और 15 जून के लिए स्थगित किया है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: कैंची धाम मेले के दौरान रूट रहेगा डायवर्ट, जानें नया रूट प्लान……