Haldwani Car Accident कार की चपेट में आने से युवती की मौत, परिजनों मे मचा कोहराम…
Haldwani Car Accident : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर रोड क्रॉस करने के दौरान एक युवती कार की चपेट में आ गई जिसके चलते उसकी जिंदगी चली गई इस घटना के बाद से मृतका युवती के परिजन गहरे सदमे में है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया गया है वहीं पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़े :Khatima accident news today: खटीमा सड़क हादसे में चली गई 19 वर्षीय युवक की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के बाडेछीना गांव की रहने वाली 24 वर्षीय गंगा कैडा पुत्री आन सिंह दिल्ली में रहती थी जो बीते मंगलवार को अल्मोड़ा से हल्द्वानी अपने मामा मामी के घर आई हुई थी इस दौरान वह रोडवेज स्टैंड से दिल्ली जाने के लिए बस में सवार हुई थी । तभी रामपुर रोड स्थित गंगू ढाबा के पास बस चालक ने वाहन को रोका और खाना खाने लगा। इस दौरान युवती बस से उतरी और सड़क पार करने लगी तभी युवती को सामने से आ रही uk06TA8192 नंबर की यूरो टैक्सी कार ने जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते युवती सड़क पर सिर के बल गिर गई और उसे गंभीर चोटे आई इतना ही नहीं बल्कि वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया ।तभी लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जहां पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को एसटीएच अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कार चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।