Haldwani Car accident news : भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई स्विफ्ट कार, दो लोगो की गई जिंदगी, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल….
Haldwani Car accident news: उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार कहर बनकर टूट रहे हैं जिसकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तेज रफ्तार है जिसके चलते वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर होकर दुर्घटनाओं को न्योता देती है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर एक अज्ञात वाहन चालक ने स्विफ्ट कार को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते बागेश्वर के दो युवकों की जिंदगी खत्म हो गई । इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Dehradun missing student news: देहरादून लापता छात्र छात्रा की गई जिंदगी शव बरामद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर जिले के छती उडेरा के रहने वाले संजीव कुमार अपने दोस्त गौरव जोशी, हिमांशु के साथ आज मंगलवार की सुबह नैनीताल जिले के हल्द्वानी की ओर जा रहे थे तभी जैसे ही उनकी स्विफ्ट कार तीनपानी मंडी के पास पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो कर कार मे ही फंस गए । जबकि अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर मौके पर फरार हो गया। तभी इस घटना को पास से गुजर रहे ट्रक चालक ने घटित होता देखा जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: शादी में शामिल होने के लिए पौड़ी से रामनगर गए युवक की गई जिंदगी
सूचना पाकर पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने देखा कि कार में तीन लोग फंसे हुए हैं जिनको बाहर निकालने के लिए उन्होंने कटर के माध्यम से वाहन को काटा और तीनों को बाहर निकाला लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही संजीव कुमार चौबे व विलौना के निवासी गौरव जोशी की मौत हो चुकी थी। जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल था जिसे सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। इस घटना की जानकारी मृतको के परिजनों को दे दी गई है वहीं पोस्टमार्टम की कार्यवाही जारी है। बरहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है । इस घटना के बाद से मृतकों के परिजन सदमे में है।
यह भी पढ़ें- Ramnagar accident news live: रामनगर सड़क हादसे मे चली गई पूर्व फौजी की जिंदगी