Haldwani city bus News : हल्द्वानी में जाम की समस्या से मिलेगी निजात, सिटी बस चलाने के लिए 6 रूट हुए तैयार…
Haldwani city bus News: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्याओं को कम करने के लिए सिटी बस सेवा शुरू की जा रही है जिसके लिए 6 रूट तैयार किए गए हैं जिन पर सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। दरअसल यह पहल शहर मे ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से की गई है। सिटी बसों के नए रूट से उम्मीद की जा रही है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में जाम की समस्या को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, निजी बसों के परमिट पर फिलहाल रोक
बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में अक्सर वाहनों का दबाव अधिक रहता है जिसके चलते यात्रियों को जाम जैसी विकट परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है लेकिन इसी बीच अब जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सिटी बसो का संचालन शुरू करने की योजना बनाई जा रही है जिसके लिए 6 रूट भी तैयार किए गए हैं। इन बसों का संचालन कब होगा इसके लिए 5 नवंबर को होने वाली RTA की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। शहर में सिटी बसों में 20 से 25 सीटें होंगी वहीं यात्रियों को टिकट प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही चालक परिचालक का पुलिस सत्यापन होगा और सुरक्षा की दृष्टि से बसों में जीपीएस ,पैनिक बटन ,सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जो एक महीने तक रिकॉर्डिंग करेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस ने बदमाशों को बताई हैसियत तीन बदमाशों पर पांच-पांच रुपए का इनाम घोषित
प्रस्तावित रूट:-
० पहला रूट: रानीबाग-काठगोदाम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, स्टेडियम रोड होते हुए मुखानी, लामाचौड़, पनचक्की से रानीबाग
० दूसरा रूट: बस स्टेशन, मंगल पड़ाव, पंचायत घर, आरटीओ, मुखानी होते हुए बस स्टेशन
० तीसरा रूट: काठगोदाम रेलवे स्टेशन से तीनपानी, गन्ना सेंटर, सुशीला तिवारी अस्पताल, कालाढूंगी होते हुए बस स्टैंड।
० चौथा रूट: सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, गैस गोदाम रोड।
० पांचवां रूट: दुर्गा सिटी सेंटर, मुखानी, कुसुमखेड़ा
० छटवां रूट: स्टेडियम, ऊंचापुल, कठघरिया चौराहा, ब्लॉक, कालाढूंगी होते हुए बस स्टैंड।