Connect with us

UTTARAKHAND ROADWAYS

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

उत्तराखंड: हल्द्वानी से दिल्ली के लिए 6 मार्च से चलेंगी 3 नॉनस्टॉप वोल्वो बसें देखें टाइम टेबल

Haldwani Delhi Roadways Volvo: हल्द्वानी से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी अब बेहद आसान होगा दिल्ली का सफर यह रहा टाइम टेबल

कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है ।जी हां बता दें कि अब हल्द्वानी से दिल्ली का सफर बेहद आसान होने वाला है क्योंकि अब 6 मार्च से रोजाना हल्द्वानी से दिल्ली तक रोडवेज की नॉन स्टॉप तीन वोल्वो बसे चला करेंगी। वोल्वो की ये बसें हल्द्वानी से दिल्ली तक के सफर में सिर्फ रुद्रपुर में सवारियां उतारने के लिए रुकेगी। बताते चले कि हल्द्वानी बस स्टेशन से रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें रविवार से संचालित होने जा रही है। दिनभर में अलग-अलग समय पर वोल्वो की इन 3 बसों का संचालन किया जाएगा।(Haldwani Delhi Roadways Volvo)

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से दिल्ली के लिए वोल्वो की तीन बसें 6 मार्च से नॉन स्टॉप संचालित होंगी। बता दें कि रोडवेज की नॉन स्टॉप वॉल्वो बसो मे यात्री हल्द्वानी से दिल्ली व दिल्ली से हल्द्वानी तक का सफर महज साढ़े 5 घंटे में पूरा कर सकेंगे। अब तक की बस सेवाओं में सफर करने के लिए 8 घंटे का समय लग रहा था। बताते चलें कि नॉन स्टॉप वाल्वो बसें किसी भी शहर के अंदर नहीं जाएंगी, बल्कि बाईपास से होकर गुजरेंगी। जिससे शहर के बीच अनावश्यक लगने वाले जाम में बसें फंसने से बच जाएंगी।काठगोदाम डिपो को दिल्ली मार्ग के लिए आठ वॉल्वो मिली हैं। इन वोल्वो बसों की खास बात यह है कि यात्रियों को इन बसों में सफर करने के लिए वॉल्वो की सामान्य बसों के बराबर ही किराया देना होगा।
●वोल्वो की पहली बस सुबह 6 बजे हल्द्वानी स्टेशन से रवाना होगी तथा दोपहर 11.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इसी दिन दोपहर को 2.00 बजे दिल्ली से हल्द्वानी के लिए वापस होगी और शाम को 7.30 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी।
● वोल्वो की दूसरी बस दोपहर 11.30 बजे हल्द्वानी स्टेशन से रवाना होकर शाम को 5.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। तथा दिल्ली से रात को 11.30 बजे वापस होगी और सुबह 5.00 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी।
● वोल्वो की तीसरी बस रात को 11.00 बजे हल्द्वानी स्टेशन से रवाना होगी और सुबह 4.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। और दिल्ली से 11 .00 बजे वापस होगी तथा शाम को 4.30 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी।

More in UTTARAKHAND ROADWAYS

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top