Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="divya yog dhara"

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

हल्द्वानी में “दिव्य योग धारा” द्वारा किया जा रहा है ,निःशुल्क योग शिविर का आयोजन,करे भागीदारी

alt="divya yog dhara"

बता दे की  “दिव्य योग धारा” द्वारा एक निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की मुख्य आयोजक भावना पंत नें बताया कि आयोजन 14 से 28 जुलाई प्रातः 5 बजे से 7 बजे व सायं 5 बजे से 7 बजे तक शिव प्रिया बैंकेट हॉल, बिठौरिया नंबर 2,हल्द्वानी में किया जा रहा है। भावना पंत नें बताया कि शिविर आयोजन करने में उनके सहयोगी हेमंत खुल्बे,किरन सनवाल,कुंदन राणा और श्रीमती ममता पंत हैं। आयोजक मंडली द्वारा समस्त जनता से अपील की जा रही है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाएं। शिविर संबंधित सूचना समय समय पर सोशल मीडिया द्वारा भी दी जा रही हैं। हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था जो कि शिविर के सोशल मीडिया पार्टनर भी हैं के द्वारा फेसबुक समूह में इसकी सूचना दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठा सकें। किसी भी प्रकार की जानकारी नीचे दिए संपर्क सूत्र से भी ली जा सकती है।
संपर्क सूत्र- 8006998212, 8287207289




हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था एक ऐसा सहायता समूह जो की गरीब और असहाय लोगो की मदद करने के लिए तो हमेशा तत्पर ही रही है साथ में आकस्मिक रक्त की जरूरत पड़ने पर उनके सदस्य तुरंत नजदीकी ब्लड बैंक पहुंच कर स्वयं रक्त दान भी करते है। इतना ही नहीं हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था द्वारा चलाई जा रही पवित्र धारा मुहीम के अंतर्गत रानिबाग चित्रशिला घाट, गार्गी नदी में सफाई अभियान में भी उनके सदस्य बढ़ चढ़ कर भागीदारी करते है, और अन्य स्थानीय लोगो को भी इस सफाई अभियान के लिए जागरूक करते है। इसके साथ साथ गरीब बच्चों एवं छात्र/छात्राओं को नए जूते वितरित करना, गरीब मजदूर एवं रिक्शा चालक को जाड़ों में कम्बल बांटना,गर्मी में नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड एवं कालाढूंगी रोड में सीपीयू, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, मजदूर, रिक्शा चालक एवं अन्य जरूरतमंद को पेयजल वितरित करना, हर बुधवार, और शनिवार को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी में मरीजों कों फल बांटना एवं उनके परिजनों को रात्रि भोजन वितरण करना बताते चले की हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था एक गैर सरकारी संस्था के रूप में पिछले वर्ष से सोशल मीडिया के माध्यम से तो सक्रिय है ही साथ ही इनका अपना कार्यालय हल्द्वानी में पीलीकोठी इको टाउन के पास है। संस्था के संस्थापक दिनेश ल्वेशली है और फेसबुक ग्रुप पर एडमिन पैनल के रूप में सोनिका बिष्ट कपिल , राजू फर्त्याल ,गरिमा पंत, रितिका सनवाल व सुरेंद्र बिष्ट निस्वार्थ भाव कार्यरत है।




More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top