Haldwani gaula bridge :भारी बारिश के चलते बह गया गौला पुल पर बना पुस्ता, पुल पर मंडरा रहा खतरा, यातायात हुआ ठप..
Haldwani gaula bridge: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक भारी बारिश ने उथल-पुथल मचा रखी है जिसके चलते कई मार्गों पर भूस्खलन हुआ है। वहीं लोगों को आवाजाही करने मे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आ रही है जहां पर गौला पुल के किनारे बना पुस्ता भारी बारिश के कारण टूट कर नदी में समा गया है। जिससे यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़िए:Champawat cloud burst: चम्पावत में बादल फटने से भारी तबाही, एक महिला की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को भारी बारिश ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में अपना कहर दिखाया है जिसके कारण गौलापार सितारगंज टनकपुर और पीलीभीत को जोड़ने वाले गौलापार पुल के किनारे बने पुस्ते का हिस्सा टूटकर नदी में गिर गया जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। एनएचआई और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज शनिवार को पुल का निरीक्षण किया जाएगा इसके बाद आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। इससे पहले बीते शाम को भी सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार, थाना प्रभारी बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था।