Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी:बाइक सवार भाई बहन को पिकअप वाहन ने बुरी तरह रौंदा, मौके पर दोनों ने तोड़ा दम

उत्तराखंड मे दर्दनाक सड़क हादसो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन सड़क हादसो की खबर सुनने को मिल रही है। एक और सडक हादसे की खबर राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां रामपुर बाइपास रोड पर बाइक एवं पिकअप की आमने सामने की भिड़ंत मे बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची । जिसके बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के हल्दुचौड़ क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास बाइक और पिकअप की जोरदार भिडंत में बाइक सवार भाई बहन की मौत हो गई। बता दे कि रेखा जोशी और उसका भाई पंकज  ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी बेरीपड़ाव में रेखा के बेटे सूरज की फीस जमा करने गए थे। बताते चले कि राजमार्ग 109 खराब होने से दोनों गांव की सड़क से घर वापस आ रहे थे। तभी अचानक हल्दूचौड़ दुम्का बंगर धनपुर लिंक मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही पिकअप से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमे बाइक सवार रेखा की मौके पर ही मौत हो गई और पंकज जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगो ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वही पुलिस पिकअप की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!