Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Haldwani Mount Litera Zee School Branch admission process Nainital
Image : social media ( Haldwani Mount Litera Zee School)

UTTARAKHAND NEWS

हल्द्वानी

खुशखबरी: हल्द्वानी में खुला Mount Litera Zee School की ब्रांच, हुआ उद्घाटन….

Haldwani Mount Litera Zee School : हल्द्वानी में खुला माउंट लिटेरा जी स्कूल, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस, खेल के लिए इंडौर तथा आउटडोर समेत अन्य सुविधाएं मौजूद..                       Haldwani Mount Litera Zee School : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक अच्छी खबर सामने आ रही है जहां पर बच्चों के सर्वांगीण विकास व उनके बौद्धिक स्तर को नई दिशा देने के लिए एक नए स्कूल का उद्घाटन किया गया है। जहाँ पर बच्चों को खेल समेत अन्य विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे ना सिर्फ बच्चे पढ़ने में रुचि लेंगे बल्कि खेल जगत में भी अपनी प्रतिभाओं को अच्छे से निखार पाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विभिन्न विषयों की प्रयोगशाला व पुस्तकालय भी खोले गए हैं।

यह भी पढ़े :Nainital school news: नैनीताल के बडौन हाई स्कूल में खुलेगा आईटी विषय, प्रस्ताव पारित

बता दें नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के रामपुर रोड स्थित विशाल परिसर में माउंट लिटेरा जी स्कूल का बीते 2 मार्च को भव्य उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधायक बंशीधर भगत समेत जिले के कई सारे मंत्री उपस्थित रहे। बताते चलें इस स्कूल के खुलने से पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को बेहतर और प्रभावी शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा मौका मिलेगा इसके साथ ही हल्द्वानी शहर के बच्चे भी आधुनिक सुविधाओं और उच्च मानक वाली शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। बताते चलें यह स्कूल अत्यधिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है जिसमें छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल इनडोर और आउटडोर ) डिजिटल लर्निंग आईडब्ल्यूबी), मनोरंजन सुविधाएँ, सुरक्षित परिवहन के लिए स्कूल बसें (जीपीएस ट्रैकिंग सहित) और वाई-फाई युक्त कैंपस शामिल हैं। इसके अलावा विज्ञान प्रयोगशाला गणित प्रयोगशाला भाषा प्रयोगशाला कंप्यूटर लैब एवं एक पुस्तकालय भी बनाया गया । बताते चले यह विद्यालय दो एकड़ में फैला हुआ है जहां पर अधिक संख्या में छात्र पहुंच सकते हैं। इस विद्यालय को जूनियर और सीनियर छात्रों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top