Uttarakhand News : हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर हल्द्वानी में छात्रा घर से लापता
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के हीरानगर की निवासी एक 16 वर्षीय छात्रा ने इस वर्ष उत्तराखंड हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसका परिणाम बीते शनिवार को जारी हुआ जिसमें छात्रा उत्तीर्ण नहीं हुई तो उसके परिजनों ने उसे फेल होने पर डांट फटकार लगाई। इसके बाद बीते शनिवार की शाम छात्रा अपने घर पर अपनी सहेली के घर मुखानी जाने की बात कहकर निकली लेकिन काफी वक्त गुजरने के बाद वह वापस घर नहीं लौटी जिसके चलते छात्रा के परिजनों ने उसे आसपास सभी जगह खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने रिश्तेदारों से भी पूछा मगर उन्हे कुछ जानकारी हासिल नहीं हुई इसके बाद लापता छात्रा की माता ने थक हारकर अंत मे अपनी बेटी की गुमशुदगी पुलिस प्रशासन में दर्ज करवाते हुए मदद की गुहार लगाई है। छात्रा के परिजन काफी परेशान है जिन्हें अपनी बेटी के साथ अनहोनी होने की आशंका लग रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि शीघ्र ही छात्रा को ढूंढ लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक छात्रा अपने पास फोन लेकर गई है जिसके चलते उसे लोकेशन के आधार पर ढूंढ लिया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।