Haldwani News Hindi : शादी का झांसा देकर शादीशुदा सेना के जवान ने नाबालिक से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज..
Haldwani News Hindi : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर नाबालिक किशोरी ने सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं पूरे मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़े :Dehradun gangrape case: टिहरी की युवती देहरादून होटल में मिला शव, पुलिस ने किया खुलासा
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले सेना के जवान की जान पहचान अपने ही गांव की रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी से थी जो वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के एक मोहल्ला में अपनी बुआ के घर पर रहती है। दरअसल शादीशुदा जवान ने नाबालिक किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और कहा की वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करेगा। इतना ही नहीं बल्कि बीते कुछ दिन पहले उसने नाबालिक को बनभूलपूरा के एक होटल मे बुलाया जहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिक किशोरी ने यह बात अपने परिजनों को बताइ जिसके बाद परिजनों ने बनभूलपूरा थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी । नाबालिक किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सेना के जवान पर मुकदमा दर्ज किया है वहीं मामले की पूरी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।