Haldwani News Hindi : सड़क हादसे में गई 12वीं के छात्र की जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा..
Haldwani News Hindi : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बाइक सवार युवकों को कार ने जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते बाइक में पीछे बैठे 12वीं के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से मृतक किशोर के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़े :ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बस के ब्रेक फेल चालक की सूझबूझ से बचे 30 यात्री bus accident
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के निगल्टिया लामाचौड़ के निवासी 18 वर्षीय दीपांशु पानू पुत्र विक्रम सिंह पानू बीते रविवार को अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर घर से निकला था । इस दौरान बाइक दीपांशु का दोस्त चला रहा था। तभी जैसे ही उनकी बाइक लामाचौड के पास पहुंची तो तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते दीपांशु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपांशु का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
12 वीं का छात्र था दीपांशु ( Haldwani bike accident)
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर उन्होंने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसके पिता को सौंप दिया, वहीं अन्य घायल किशोर का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि कार चालक की तलाश लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक दीपांशु कक्षा बारहवीं का छात्र था जिसकी मौत के बाद से उसके परिजन गहरे सदमे में है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।