Haldwani News Hindi : हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास से युवक का शव बरामद, क्षेत्र में फैली सनसनी.. Haldwani News Hindi : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हुआ है। वहीं पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्त करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़े : gangolihat murder case पिथौरागढ़: तिहरे हत्याकांड में आया नया मोड़, 16 घंटे बाद चौथा शव भी बरामद
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के लालकुंआँ क्षेत्र के बेरिपड़ाव का निवासी युवक सूरज नशे का आदी था जो पीलिया और निमोनिया से ग्रसित था। वहीं आज सोमवार को सूरज का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास से बरामद हुआ है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी । मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस द्वारा इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है । युवक की मौत किस वजह से हुई है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।