Pooja Pant probationary officer: हल्द्वानी की पूजा पंत प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर हुई चयनित, बढ़ाया परिजनो का मान... Haldwani Pooja Pant probationary officer Central Bank : उत्तराखंड की होनहार काबिल बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न उच्च मुकाम हासिल कर रही है इतना ही नहीं बल्कि बैंकिंग के क्षेत्र में भी अपना करियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको नैनीताल जिले के हल्द्वानी की पूजा पंत से रूबरू करवाने वाले हैं जो प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनी परीक्षा को उत्तीर्ण कर प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयनित हुई है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: गरूड़ के अंशुमन बने सेना में लेफ्टिनेंट, पिता करते हैं सुरक्षा गार्ड की नौकरी
बता दें बीते पिछले दिनों इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें प्रदेश के कई सारे युवाओं व बेटियों ने बाजी मारी है। दरअसल इस परीक्षा में नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर की रहने वाली पूजा पंत ने प्रोबेशनरी ऑफिसर मैनेजमेंट ट्रेनिंग परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। पूजा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं उनके परिजनों में खुशी का माहौल बरकरार है। बता दें पूजा के पिता प्रकाश चंद्र भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं जबकि पूजा की माता गीता गृहणी है। पूजा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है।