Haldwani Scooty accident news : ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौट रही 25 वर्षीय कृतिका गौड़ की सड़क हादसे में चली गई जिंदगी….
Haldwani Scooty accident news : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार जारी है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिनकी वजह कहीं ना कहीं वाहनों की तीव्र गति है जिसके कारण वाहन चालक अपने वाहन से नियंत्रण खोकर लोगों को मौत के घाट उतार रहे है। इतना ही नहीं बल्कि इन सड़क दुर्घटनाओं के कारण मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं जो वाकई में एक गंभीर समस्या बन चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आ रही है जहां पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार लोगों को जोरदार टक्कर मारी है जिसके चलते ड्यूटी से घर लौट रही 25 वर्षीय युवती की जिंदगी चली गई।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के कटघरिया मुखानी क्षेत्र की निवासी 25 वर्षीय कृतिका गौड़ पुत्री विनोद गौड़ सिडकुल की कंपनी में HR ऑफिस में काम करती थी। जिसके चलते रोजाना की तरह वह ड्यूटी समाप्त करने के बाद वापिस घर के लिए कंपनी में काम करने वाले शुभम पांडे के साथ स्कूटी पर सवार होकर निकली थी। तभी जैसे ही उनकी स्कूटी रुद्रपुर हल्द्वानी स्थित टांडा के जंगल के करीब पहुंची तो अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल होकर स्कूटी से नीचे गिर पड़े।
युवक की हालत गंभीर युवती ने तोड़ दिया दम Haldwani Kritika Gaur died in road accident)
तभी आसपास से गुजर रहे लोगों ने घायलों की मदद के लिए एंबुलेंस बुलाई और एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर कृतिका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि शुभम पांडे की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं कृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।