Connect with us
haldwani women ran away from husband friend missing live update news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Haldwani missing women news)

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani missing woman: हल्द्वानी पति के दोस्त संग दो बच्चों की मां फरार, बेटी को भी ले ग‌ई साथ

Haldwani missing women news: पति के जिगरी दोस्त संग पत्नी फरार, काम करने लिए निकली थी बाहर, दो बच्चों की माँ हैं महिला, 28 जून से लापता है बेटी और पत्नी...

haldwani women ran away from husband friend missing live update news today: उत्तराखंड में महिलाओं के लगातार लापता होने का सिलसिला जारी है। प्रदेश से अभी तक कई सारी शादीशुदा महिलाओं समेत किशोरियां लापता हो चुकी है।ऐसा ही कुछ हैरान कर देने वाला मामला नैनीताल जिले से सामने आ रहा है ,जहां पर दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हुई है। बताते चले महिला अपनी बेटी को भी साथ लेकर गई है जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़े :Haldwani news: हल्द्वानी रक्षाबंधन पर मायके गई महिला लापता मोबाइल किया बंद पर इंस्ट्रा में डाल रही रील

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के राजपुरा का निवासी एक मजदूर करीब 5 महीने से किराए के कमरे पर रह रहा हैं। जिसकी 40 वर्षीय पत्नी और 10 वर्षीय बेटी बीते 28 जून से लापता है जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। दरअसल पीड़ित की पत्नी नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कार्यरत थी जो बीते 28 जून को अपनी बेटी के साथ रोजाना की तरह काम पर गई थी, लेकिन उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटी। महिला के पति ने उन्हें आसपास काफी खोजा मगर मां बेटी का कुछ पता नहीं चल पाया।

पति को अपने जिगरी दोस्त पर है पत्नी को भगाने का शक

अंत में थक हारकर महिला के पति ने पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए अपनी पत्नी और बेटी की गुमशुदगी दर्ज करवाई। महिला के पति को अपने जिगरी दोस्त पर शक है। महिला के पति ( पीड़ित) का कहना है कि उसकी पत्नी और बेटी को वो ही बहला फुसलाकर भगा ले गया है। हालांकि महिला के पति ने लिखित शिकायत में यह बात नही बताई है। बताया जा रहा है कि महिला और उसकी बेटी को अंतिम बार रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी में देखा गया था जो टेंपो में सवार होकर वहां पहुंचे थे। वहीं महिला का 13 साल का बेटा घर पर ही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए पीड़ित के दोस्त को भी बुलाया है। पुलिस प्रशासन की टीम मां बेटी की तलाश में जुटी हुई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!