Haldwani Jyoti Mer case : महिला योग टीचर ज्योति मेर की हत्या पर बड़ा खुलासा, सिर पर चोट व सीने पर चोट के निशान, गला घोंटकर ह्त्या की घटना को दिया अंजाम…
Haldwani yoga teacher Jyoti Mer murder case latest update news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक दिल दहला देने वाली वारदात की खबर कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यह मामला किसी और का नहीं बल्कि महिला योग प्रशिक्षक ज्योति मेर का है जिनकी बीते कुछ दिनों पहले हत्या हुई है वही हत्या से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने और सिर पर चोट लगना ज्योति की हत्या का कारण बताया जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि महिला के सीने पर चोट के निशान भी पाए गए हैं लेकिन अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: पहाड़ में छाछ बनाते समय करंट लगने से मां-बेटी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र स्थित जेकेपुरम कॉलोनी मे किराए पर रह रही 35 वर्षीय महिला योग प्रशिक्षक ज्योति मेर की बीते 30 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर मौत हुई थी जिस पर युवती के परिजनों ने कार्यवाही की मांग की इतना ही नहीं बल्कि बीते सोमवार को भी जमकर हंगामा करते हुए युवती की मां ने बताया था कि फरवरी 2018 में ज्योति की शादी जोधपुर में हुई थी इसके कुछ समय बाद ज्योति हल्द्वानी के जेकेपुरम कॉलोनी में किराए पर रह रही थी जहां पर वह एक योगा सेंटर में ट्रेनर के रूप मे कार्यरत थी ।
परिजनो ने लगाया था ह्त्या का आरोप
ज्योति की मौत पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि योग केंद्र संचालक के दोनों भाई महिला योग प्रशिक्षक को मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे। इसके कुछ दिन पहले उसने ये बात अपनी भाभी से सांझा भी की थी। हालांकि 30 जुलाई की सुबह 6:00 बजे ज्योति की सहेली ने फोन कर बताया कि महिला योग प्रशिक्षक अपने कमरे में बेसुध पड़ी हुई है। जब परिजन सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी बेटी को मृत अवस्था में देखा जिसके सिर के पिछले हिस्से में सूजन और हाथ गले पर निशान थे। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की थी।
पोस्टमार्टम में हत्याकांड को लेकर हुआ बड़ा खुलासा…
पुलिस द्वारा महिला योग प्रशिक्षक ज्योति की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें दम घुटने और सिर पर चोट लगना मौत का कारण बताया गया है वही घर के पास लगे सीसीटीवी में एक संदिग्ध महिला के कमरे से मास्क लगाते हुए जाता हुआ दिखाई दिया जिसको ढूंढने का प्रयास पुलिस प्रशासन कर रही है। मृतका के परिवार ने एक स्थानीय योग केंद्र के मालिक दो भाइयों पर आरोप लगाए हैं इतना ही नहीं बल्कि दोनों आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं जिनको पुलिस तलाश रही है। बताते चलें इस पूरे मामले में बीते दिन महिला संगठनों ने सड़क पर प्रदर्शन कर एसडीएम कोर्ट पहुंचकर योगा टीचर हत्याकांड की जल्द खुलासा करने की मांग की वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी क्षेत्र की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है जहां पर महिलाएं और बच्चे तक सुरक्षित नहीं है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।