UGC NET Exam Result: हनुमंत ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार के साथ ही प्रदेश का किया नाम रोशन, विद्या मंदिर के रहे हैं विद्यार्थी
उत्तराखंड के युवा हमेशा ही प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी कड़ी मेहनत से प्रदेश को गौरवान्वित करते आए हैं आज हम एक और ऐसे युवा से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने यूजीसी नेट क्वालीफाई करके न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि राज्य का नाम रोशन किया है। जी हां …हम बात कर रहे हैं राज्य के चंपावत जिले के खेतीखान के गोसनी गांव निवासी हनुमंत ओली की, जिसने अर्थशास्त्र विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास की है। बता दें कि हनुमंत के पिता देवेंद्र ओली संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार में सीनियर रिसर्च फैलो है तथा मां शांति ओली ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। हनुमंत की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है तथा आसपास के लोगों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।(UGC NET Exam Result )
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चंपावत जिले के खेती खान क्षेत्र के गोसनी गांव निवासी हनुमंत ओली ने अर्थशास्त्र विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा पास की है। बता दें कि हनुमंत की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर खेतीखान से हुई है। हाई स्कूल की परीक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर पाटी से पास की है। तथा हनुमंत ने इंटरमीडिएट की परीक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट से पास की। इसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट से की। बताते चलें कि इसके बाद हनुमंत ने एमए अर्थशास्त्र विषय मेंउत्तराखंड मुक्त विवि हल्द्वानी से पास किया। हनुमंत के पिता देवेंद्र होली का कहना है कि उनकी इस सफलता पर भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व आईजी डॉ.जीके पाठक, आईआरएएस हीरा बल्लभ, डॉ.शेखर पाठक, डॉ.बटरोही, बीडी कसनियाल, समेत आदि कई लोगों ने बधाई दी है।