बारात वापस लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौके पर ही मौत, पांच अन्य युवक गंभीर रूप से घायल…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बात अगर शादी-ब्याह के सीजन की करें तो प्रायः दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की संख्या में बेतहाशा वृद्धि ही देखने को मिलती हैं। आज फिर राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से एक ऐसी ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां बारात की एक कार के एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार पांच अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां सभी की हालत नाज़ुक बताई गई है। हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं दूल्हे के परिवार की शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शादी के रिश्ते से नाराज युवती ने लगाई फांसी, घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कस्बा कांठ से मंगलवार को एक बरात राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में आई थी। बताया गया है कि विवाह समारोह संपन्न होने के बाद जैसे ही बारात में शामिल एक कार वापसी में जसपुर ठाकुरद्वारा मार्ग पर ग्राम अमियावाला पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर एकाएक सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गई। जिससे कार में सवार महेश कुमार और अमित प्रजापति निवासी गांव घोसीपुरा थाना कांठ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कुलदीप पुत्र रमेश सिंह, अमित पुत्र गोपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह पुत्र हरस्वरूप सिंह, पंकज कुमार पुत्र दयाराम सिंह, मोनू पुत्र प्रेम सिंह शामिल हैं। जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।