Astro Shubhangini Tiwari : हरिद्वार की शुभांगिनी तिवारी ज्योतिष शास्त्र व वास्तुकाल के क्षेत्र में प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह के हाथों हुई सम्मानित, बढ़ाया क्षेत्र का मान….
Astro Shubhangini Tiwari: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां की बहुत सारी बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान तो दे ही रही है लेकिन इसके अलावा प्रदेश की कुछ बेटियां यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि भी हासिल कर रही हैं जो समाज मे बदलाव लाकर अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रही है। आज हम आपको हरिद्वार जिले की शुभांगिनी तिवारी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्हें ज्योतिष शास्त्र और वास्तुकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
यह भी पढ़िए: पिथौरागढ की नेहा दिगारी MBBS के लिए हुई चयनित, आप भी दें बधाई…
Haridwar astrologer Shubangini Tiwari: बता दें शुभांगिनी तिवारी ने देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में बताया कि उन्हें उत्तराखंड के राज्यपाल व रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने ज्योतिष शास्त्र व वास्तु कला के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए हरिद्वार संस्कृत विश्वविद्यालय के आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया है। दरअसल शुभांगिनी तिवारी बताती है कि वो ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में 5 साल से कार्य कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने स्नातक की शिक्षा और स्नातकोत्तर की डिग्री भी इसी क्षेत्र में प्राप्त की है और अब वो आगे ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में ही पीएचडी करना चाहती है इसके साथ ही वो नेट की तैयारी करेंगी। शुभांगिनी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।