Uttarakhand E-BUS charging station: हरिद्वार और देहरादून में जल्द चलेंगी 150 इलेक्ट्रिक बसे , 750 लोगों को रोजगार मिलने की जगी उम्मीद..
Uttarakhand E-BUS charging station haridwar dehradun electric bus service: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और हरिद्वार में प्रधानमंत्री ई बस सेवा के तहत 150 इलेक्ट्रिक बसो का संचालन किया जाएगा जिसके लिए दोनों स्थानों पर बस अड्डों का निर्माण और चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण का कार्य शुरू किया जा रहा है वही अभी तक 28 स्थानों पर ई व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा चुके हैं जिससे जल्द ही इसके लिए बसों की खरीद शुरू की जाएगी। हरिद्वार और देहरादून में इन बसों के चलने से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही लेकिन इसके साथ ही कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
यह भी पढ़े :Haldwani City Bus News: हल्द्वानी में अभी नहीं चलेगी सिटी बस जानिए पूरा मामला
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ई बस सेवा के जरिए 750 लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलने वाले हैं। इतना ही नहीं बल्कि यह योजना इसी वित्तीय वर्ष से शुरू होगी जिसके लिए बीते मंगलवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अवसंरचनाओ की स्थापना के कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे करने के निर्देश दिए हैं।
प्रदूषण में आएगी कमी
इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस लागू करने की प्रक्रिया में तेजी लाए जाने तथा बस अड्डों का निर्माण समय से पूरा किया जाएगा जिसके लिए बस अड्डों, पार्किंग स्थल राजकीय भवनों गेस्ट हाउस और पेट्रोल पंप के नजदीक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना सुनिश्चित करने को कहा गया है। बताते चले कि ई बस सेवा योजना का उद्देश्य नागरिकों को सुगम सुलभ और पर्यावरण अनुकूल यातायात सुविधा प्रदान करना है जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है जिससे वायु प्रदूषण में कमी आएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।