Haridwar roadways bus accident : हरिद्वार में यात्रियों से भरी बस पलटी, आईटीबीपी के जवान समेत कई लोग घायल… Haridwar roadways bus accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे थमने का नाम नही ले रहे है जो रोजाना लोगो पर कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते आए दिन प्रदेश में लगातार मौत का आंकड़ा तेजी बढ़ रहा है। इन हादसो की वजह चाहे जो कुछ भी हो लेकिन ये यह मुद्दा दिन प्रतिदिन गंभीर बनता जा रहा है जिस पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल हो गया है। ऐसी ही कुछ खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर लोहाघाट की डिपो बस सड़क पर पलट कर दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही की किसी को कुछ जानहानि का नुकसान नहीं हुआ है अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की लोहाघाट डिपो की बस संख्या ( Uk 07 PA 4195) बीते सोमवार की शाम देहरादून से हरिद्वार होते हुए यात्रियों को लेकर चंपावत के लोहाघाट जा रही थी। दरअसल बस को हरिद्वार स्टेशन से भी सवारियां भरनी थी लेकिन जैसे ही बस हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र के हाईवे मे सहगल पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो तभी बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया और बस सीधा सड़क पर पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस में हादसे के दौरान बस मे ITBP के जवान समेत12 यात्री सवार थे जिनमें से 6 लोग घायल हुए हैं जबकि दो लोगों को फैक्चर आया है हालांकि किसी की जानहानि की सूचना नही है । जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वो तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे जहाँ पर उन्होंने सभी घायल यात्रियो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। हादसा किस वजह से हुआ है इसकी अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
घायलों का नाम
०कमल किशोर, निवासी- ज्वालापुर, हरिद्वार
०एवी नायडू, निवासी- आंध्र प्रदेश (देहरादून में आईटीबीपी में जवान
० विपिन कुमार
० मालती देवी पत्नी विपिन कुमार, दो बच्चे पुत्र विपिन कुमार ( मामूली चोटें , उपचार के बाद डिस्चार्ज )