Haridwar Traffic Plan Today: गंगा दशहरा तथा निर्जला एकादशी स्नान पर्व पर कुंभ नगरी हरिद्वार का जारी हुआ नया बार ट्रैफिक रूट प्लान
अगले दो दिनों तक कुंभनगरी हरिद्वार पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों एवं श्रृद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक हरिद्वार यातायात पुलिस ने गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान पर्व के लिए नया ट्रेफिक रूट प्लान जारी कर दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि पुलिस द्वारा यह नया ट्रेफिक रूट प्लान बीती शाम से लागू भी कर दिया गया है। इसके लिए जहां पुलिस कर्मियों को हाईवे पर तैनात किया गया है वहीं यातायात का दबाव होने पर भारी वाहनों को हाईवे पर प्रतिबंधित करने की भी योजना है। इस संबंध में हरिद्वार जिले के एसएसपी ने बताया कि यह ट्रेफिक प्लान आगामी 11 जून तक लागू रहेगा।(Haridwar Traffic Plan Today)
यह भी पढ़ें- देहरादून पुलिस ने 9 जून तक का किया ट्रैफिक रूट डायवर्ट प्लान तैयार सफर से पहले देख लें
1) दिल्ली-मेरठ- मुजफ्फरनगर व इमलीखेड़ा-भगवानपुर हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों (ट्रैक्टर ट्राली/ बस) को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जाएगा।
2) छोटे चौपहिया वाहनों को अलकनंदा पार्किंग, रोडीवेलवाला दीनदयाल पार्किंग व पन्तद्वीप पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
3)इमलीखेड़ा धनौरी बहादराबाद की ओर से आने वाले वाहनों को गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर से सर्विस लेन से सिंहद्वार होते हुए देशरक्षक बूढ़ीमाता तिराहे से डायवर्ट कर बैरागी कैम्प में पार्क किया जाएगा।
4) दिल्ली से देहरादून जाने वाले वाहन मंगलौर से डायवर्ट होकर वाया भगवानपुर- छुटमलपुर- बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून की ओर रवाना होंगे।
5)नजीबाबाद/बिजनौर की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर नीलधारा/गौरीशंकर पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
6) देहरादून व ऋषिकेश जाने वाले वाहन होली चौक व हनुमान मंदिर तिराहे से वाया चीला होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगे।
7) देहरादून, ऋषिकेश की ओर से आने वाले श्रृद्धालुओं के वाहनों को दूधाधारी चौक से डायवर्ट कर मोतीचूर में पार्क किया जाएगा।
(Haridwar Traffic Plan Today)
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश: कला शिक्षक राजेश चंद्र के कला प्रोजेक्ट को मिली सयुंक्त राष्ट्र संघ में सराहना