Connect with us
Two farmers Harish Brijvasi Chandan Bisht died in Gaulapar bike accident haldwani nainital uttarakhand news live today
Image : social media ( Gaulapar haldwani bike accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Haldwani bike accident: गौलापार बाइक हादसे में दो की गई जिंदगी घर के थे इकलौते चिराग

Gaulapar haldwani bike accident  : दर्दनाक सड़क हादसे में दो किसानों की गई जिंदगी, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़..

Two farmers Harish Brijvasi Chandan Bisht died in Gaulapar bike accident haldwani nainital uttarakhand news live today  : उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है ,जहां पर दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की जिंदगी चली गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ,वही मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चले प्रदेश में रोजाना घटित हो रहे सड़क हादसों में अभी तक कई सारे लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इतना ही नही बल्कि इन सड़क हादसों पर लगाम लगाना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है।

यह भी पढ़े :Almora accident: अल्मोड़ा कसार देवी से लौट रहा था दंपति सेल्फी लेते वक्त हादसा पत्नी की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी गौलापार क्षेत्र के पश्चिमी खेड़ा निवासी 35 वर्षीय चंदन बिष्ट व उनके साथी गोविंदग्राम गौलापार निवासी 32 वर्षीय हरीश बृजवासी बीते शनिवार की रात बाइक पर सवार होकर बाजार की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक देवला मल्ला कुंवरपुर के तुषार टेंट हाउस के पास पहुंची तो सामने से आ रही 25 वर्षीय पवनेश कुलोरा की बाइक से भिड़ गई। दोनों बाइकों के बीच भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइको में सवार तीनों लोग छिटककर सड़क पर गिर पड़े।

भीषण सड़क हादसे में दो किसानों की मौत

हादसे के दौरान बाइक चालक चंदन बिष्ट का दाहिना पैर पूरी तरह जख्मी हो गया जबकि हरीश के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों मे गम्भीर चोटे लगी। वहीं दूसरी बाइक पर सवार पवनेश भी गंभीर रूप से घायल हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तीनों घायलों को एसटीएच अस्पताल ले गई, लेकिन इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही हरीश ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जबकि पवनेश और चंदन को एसटीएच से निजी अस्पताल रेफर किया गया लेकिन इस दौरान चंदन ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं पवनेश का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताते चले हादसे का शिकार हुए चंदन और हरीश दोनों किसान थे। जिनकी मौत के बाद से उनके परिजन सदमे में है।

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

चंदन और हरीश किसान होने के साथ परिवार के इकलौते पुत्र भी थे। चंदन बिष्ट के घर में पत्नी दीपा के अलावा 14 और 12 साल की दो बेटियां और दस साल का बेटा है। चन्दन की मौत के बाद से उनकी पत्नी की मांग सूनी हो गई है ,वहीं तीन बच्चों के सिर से पिता का साया छीन गया है। वहीं दूसरी ओर हरीश की भी शादी हो चुकी थी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!