Harshika Rikhari Gold Medal traditional aur artistic yoga: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी ने बढ़ाया प्रदेश का मान योगासन में गोल्ड मेडल किए अपने नाम..
Harshika Rikhari Gold Medal Traditional and Artistic Yoga: राज्य की होनहार बेटियां आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं। बात अगर योगा के क्षेत्र की करें तो मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र की रहने वाली हर्षिका रिखाड़ी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। महज सात वर्ष की उम्र में उत्कृष्ट योगासनों का प्रदर्शन कर दो दर्जन से अधिक पदक अपने नाम कर चुकी हर्षिका ने एक बार फिर नेशनल (राष्ट्रीय) योग प्रतियोगिता में 2 गोल्ड मेडल जीतकर हल्द्वानी के साथ साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की नन्हीं गुड़िया हर्षिका रिखाडी को मिला योग रत्न सम्मान, बढ़ाया प्रदेश का मान
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाली हर्षिका के पिता भुवन रिखाड़ी ने बताया कि बीते 26 और 27 अक्टूबर को सकौती टांडा उतर प्रदेश में भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में नेशनल योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के साथ ही हर्षिका ने भी प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हर्षिका रिखाड़ी ने ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक योगा दोनों में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।
आपको बता दें कि हर्षिका इससे पूर्व भी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अभी तक लगभग दो दर्जन मेडल जीत चुकी है, जिनमें 8 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं। इतना ही नहीं हर्षिका रिखाड़ी को पिछले माह सितंबर में राजधानी दिल्ली के लाजपत भवन ऑडोटोरियम में राष्ट्रीय महाशिखर सम्मेलन में योग रत्न के विशेष सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है। बताते चलें कि हर्षिका वर्तमान में एक्शन वर्ड जिमनास्टिक एवं योगा एकेडमी हल्द्वानी में नीरज धपोला के मार्गदर्शन में योगा सीखती है ।