Harshita Sharma nainital: नैनीताल की हर्षिता शर्मा को यूएस का प्रिंसटन फाउंडेशन नेशनल फेलोशिप फॉर पीस एंड लर्निंग इंडिया सम्मान से नवाजा गया……
Harshita Sharma nainital: उत्तराखंड की बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहाँ की बेटियां आज राजनीति, शिक्षा खेल समेत अन्य विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत और सफलता के दम पर उच्च मुकाम हासिल कर रही है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इतना ही नहीं बल्कि यहां की कई सारी बेटियां राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी सफलता के झण्डे गाढ रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको नैनीताल जिले की हर्षिता शर्मा से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन प्रिंसटन फाउंडेशन नेशनल फेलोशिप फॉर पीस एंड लर्निंग इंडिया के लिए हुआ है। जिसके चलते अब उन्हें प्रति सेमेस्टर 25000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की श्वेता पंत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान
nainital Harshita Sharma nainital news बता दें नैनीताल जिले के कुमाऊं विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर तृतीय सेमेस्टर की छात्रा हर्षिता शर्मा को प्रिंसटन फाऊंडेशन नेशनल फैलोशिप फॉर पीस और लर्निंग इंडिया 2024 25 के सम्मान से नवाजा गया है। दरअसल प्रिंसटन फाउंडेशन एक वैश्विक गैर लाभकारी संस्था है जो यूएस सरकार के साथ 501 ( C) (3) गैर लाभकारी संगठन और भारत सरकार के साथ क्षेत्र 8 एनजीओ के रूप में पंजीकृत है। जिसे वर्ष 2011 में भारत में महिलाओं को उच्च शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से संगठन के रूप में विकसित किया गया था। इतना ही नहीं बल्कि वर्ष 2016 में संगठन ने अपने कार्य क्षेत्र का विस्तार स्वास्थ्य सेवा शिक्षा और विश्व शांति जैसे क्षेत्रों में किया। यह फाउंडेशन विश्व स्तर पर एआईआईएमएस, हार्वर्ड, कोलंबिया, एमआईटी, व्हार्टन आदि जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के शिक्षाविदों, नौकरशाहों, राजनयिकों और पेशेवरों के मार्गदर्शन में कार्य करता है। इसका उद्देश्य अव्यवस्थाओं को दूर कर एक प्रभावशाली सामूहिक क्रियात्मक मंच तैयार करना है। बताते चलें हर्षिता को इस फेलोशिप के तहत प्रति सेमेस्टर 25000 रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी जो उनकी आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत करेगी। हर्षिता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे विश्वविद्यालय परिसर में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी गढ़वाल की अंजलि बिष्ट का बतौर आलराउंडर उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में चयन