Nainital chlorine gas Leak: नैनीताल में क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक होने से हुआ बड़ा हादसा, कई लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती…
Nainital chlorine gas Leak: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक गंभीर मामला सामने आ रहा है जहां पर क्लोरीन गैस सिलेंडर के लीक होने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया वहीं आसपास के क्षेत्र के लोगों को अन्य स्थानों पर सुरक्षित पहुॅचाया गया। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंच कर प्रशासन की टीम ने क्षेत्र में गहरा गड्ढा कर करीब एक कुंतल के गैस सिलेंडर को डिस्पोज कर दिया है। गैस लीक होने की वजह क्या थी इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- Chamoli heavy rainfall: चमोली में घरों व स्कूलों में घुसा पानी
nainital news today: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के सूखाताल जल संस्थान पंप हाउस में रखें सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक होने लगी जिसके संपर्क में आने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। तभी सूचना के बाद देर शाम तक जिला प्रशासन पुलिस ,एसडीआरएफ एनडीआरफ दमखल व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची जहां पर लोगों ने बताया कि दिन से ही गैस लीकेज होने की समस्या चल रही थी लेकिन शाम को गैस ज्यादा लीक होने से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध पहुँचने लगी और इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गैस लीक होने से 6 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस व अग्निशमन के कर्मचारी ने आसपास के इलाकों को खाली करा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। दरअसल क्लोरीन गैस का सिलेंडर पानी को फिल्टर करने के लिए पंप हाउस में रखा गया था इसके लीक होने का कारण पता नहीं लग पाया है। अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि क्लोरीन गैस को बेकिंग सोडा के साथ रासायनिक क्रिया कर निस्तारित किया जाता है। इसके लिए क्षेत्र में गहरा गड्डा कर करीब एक कुंतल के गैस सिलिंडर को डिस्पोज किया गया।
यह भी पढ़ें- Almora Car accident: अल्मोड़ा में एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जिंदगी