Connect with us
heavy landslide bolder fell into car 1 died Rudraprayag accident
Image : social media ( Rudraprayag car accident landslide)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Rudraprayag car accident: रूद्रप्रयाग चलती कार के ऊपर गिरा भारी बोल्डर 1 की गई जिंदगी

Rudraprayag car accident landslide : कार के ऊपर गिरा भारी भरकम बोल्डर, एक महिला की गई जिंदगी, अन्य लोग घायल…

heavy landslide bolder fell into car 1 died Rudraprayag accident: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर कार (Uk07TD8629) के ऊपर भारी भरकम बोल्डर गिरने से एक महिला की जिंदगी चली गई जबकि अन्य चार लोग घायल हुए है । जानकारी के अनुसार कार सवार लोग चमोली के देवाल से राजधानी देहरादून की ओर जा रहे थे। तभी रुद्रप्रयाग जिले के रतूड़ा पुलिस लाइन के पास पहुँचते ही वाहन के ऊपर बोल्डर गिरा जिसके कारण वाहन के परखच्चे तक उड़ गए । घटना को घटित होता देख आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई वहीं घायलों को अस्पताल ले जाने का कार्य किया गया ।

यह भी पढ़े :Ramnagar bus bike accident: धनगढ़ी बस हादसे में राप्रावि हरणा सल्ट के 2 शिक्षकों की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के देवाल के निवासी महावीर सिंह खत्री आज अपनी कार संख्या ( Uk07TD8629) मे सवार होकर शंभूराम पुत्र मदनराम निवासी खेताभौरागढ़ देवाल, विरल पटेल पुत्र दिनेश भाई पटेल निवासी गुजरात और एक युवती समेत एक महिला को लेकर आज मंगलवार की दोपहर देवाल से देहरादून की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी कार ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवानंदी के पास पहुंची तो कार के ऊपर पहाड़ी से अचानक भारी बोल्डर गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने मृत महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,जबकि घायलों को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। बताते चले हादसे के दौरान कार में कुल पांच लोग सवार थे।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!