Uttarakhand: प्रदेश में मौसम लेगा करवट,19 से भारी बारिश (Heavy Rain) के साथ ही ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी
जहाँ प्रदेश(Uttarakhand) में मई माह मे लू चलती थी वहीं इस बार मई माह की शुरुआत से ही मौसम रंग बदल रहा है। बीते पिछले माह से ही कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में बादल फटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। बता दें कि उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। चंद रोज मौसम के सामान्य रहने के बाद मंगलवार से फिर प्रदेश में बारिश(Heavy Rain) और ओलावृष्टि(Hailstrom) का दौर शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। बताते चलें कि मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार 17 को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 18 को पश्चिमी विछोभ के चलते मौसम में बदलाव आएगा। साथ ही उन्होंने 18 को टिहरी समेत कई पर्वतीय जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में इस बार मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। दो तीन दिन मौसम के सामान्य रहने के बाद मंगलवार से फिर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछार के साथ बारिश के आसार हैं। राजधानी देहरादूनम, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।