Dehradun school news today: बारिश के चलते स्कूल पर गिरी हाईटेंशन की लाइन,बाल- बाल बचे बच्चे, सप्लाई बंद करवा कर बच्चों को निकाला …..
Dehradun school news today: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते कई इलाकों में पेड़ गिरने व भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही है। इतना ही नहीं बल्कि अक्सर बारिश के दौरान करंट लगने का भी अधिक खतरा रहता है। ऐसी ही कुछ खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के दौरान प्राथमिक विद्यालय के ऊपर हाई टेंशन की लाइन गिरी। इसके बाद सप्लाई बंद करवा कर बच्चों को सुरक्षित निकाला गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे रोडवेज के परिचालक, अब 19 यात्री मिले बेटिकट
Dehradun rain news alert today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के कद्दूखाल में बीते बुधवार सुबह भारी बारिश का सिलसिला जारी था। जिसके कारण प्राथमिक स्कूल के ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से करंट फैल गया। दरअसल सुबह 8:30 बजे करीब 28 बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे जिनमें से कुछ बच्चे तो कक्षाओं में थे लेकिन कुछ पीछे बाथरुम की ओर थे। इसी बीच वहां पीछे खड़े पेड़ की एक टहनी टूट कर गिर गई जिसमें बच्चे झूलने लगे। तभी बच्चों को झूलता देख स्कूल के हेड मास्टर सुनील मैनपुरी ने उन्हें वहां से हटाया। इसके बाद अचानक पूरा पेड़ स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन की लाइन पर गिर गया जिससे वहां पर तेज शॉर्ट सर्किट के साथ चिंगारी निकलने लगी और करंट फैल गया। इस पर उन्होंने व अन्य शिक्षिकाओं ने बच्चों को तत्काल स्कूल से बाहर निकालकर ऊर्जा निगम को सूचना देकर विद्युत सप्लाई बंद करवाई। स्कूल के हैड मास्टर ने बताया कि स्कूल में ही आंगनबाड़ी केंद्र भी है जिसमें कई बच्चे आ चुके थे। इतना ही नहीं बल्कि उस आंगन में भी पानी भरा था ऐसे में वहां भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था।