Nainital rain barish today : भारी बारिश के चलते नैनीताल में कोसी नदी का जलस्तर आया उफान पर, पानी में डूबी 6 दुकानें, नालों में नाव की तरह बहने लगी कार – बाईक..
Nainital rain barish today उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते गढ़वाल से लेकर कुमाऊं मंडल के कई इलाकों में नदियों का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वहीं कई क्षेत्रों में आपदा जैसे हालत भी बन रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर भारी बारिश के चलते 6 दुकानें बह गई जबकि नाले में कार व बाइक भी नाव की तरह बहती हुई नजर आई है।
यह भी पढ़िए:Tehri Garhwal Cloud burst today :टिहरी गढ़वाल में फिर फटा बादल, भारी तबाही, कई मवेशी जिंदा दफन
Ramnagar Nainital rain news बता दें बीते मंगलवार की देर शाम हुई भारी बारिश के चलते नैनीताल जिले की कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। जिसके कारण गिरिजा मंदिर क्षेत्र में पानी सीढ़ियों तक पहुंच गया । इसके साथ ही 6 अस्थाई दुकानें भी पानी में डूब गई जबकि रामनगर से रानीखेत जा रही कार नाले में नाव की तरह बह गई। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। वहीं रामनगर से कोटाबाग बाइक से घूमने आए तीन दोस्तों मे से दो ने किसी तरह अपनी जान बचा ली जबकि तीसरा नाले में बह गया जिसका देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके अलावा बागेश्वर के कपकोट में अतिवृष्टि से चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए जबकि कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ।