Connect with us
Uttarakhand news: Heavy rain continues, tanakpur Pithoragarh national highway closed due to landslide.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: भारी बारिश का दौर जारी, मलवा आने से बंद हुआ यह राष्ट्रीय राजमार्ग, क‌ई वाहन फंसे

Uttarakhand landslide news: मलवा आने से तीन जगह बंद हुआ टनकपुर तवाघाट (पिथौरागढ़) राष्ट्रीय राजमार्ग, 30 से अधिक वाहन फंसे…

शुक्रवार को जहां प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिली वहीं टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह भूस्खलन होने से यातायात बाधित हो गया है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के कारण टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन जगह (धौन, स्वांला और बस्टिया मझेड़ा) में भूस्खलन होने से भीषण मलबा आ गया है। पहाड़ी से लगातार गिरते पत्थरों, भारी भरकम बोल्डरों के कारण मलवा सफाई में कठिनाई हो रही है। जिसके कारण टनकपुर की तरफ आ रहे करीब 30 से ज्यादा वाहन रास्ते में ही फंस गए हैं। खबर लिखे जाने तक यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं हो पाई है और मलवा हटाने का कार्य जारी है।
(Uttarakhand landslide news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ी से गिरा भारी-भरकम बोल्डर, महिला की मौत दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया

उधर दूसरी ओर मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के चार जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्य के देहरादून, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान जहां इन जिलों के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं मौसम विभाग ने भूस्खलन होने की आंशका भी व्यक्त की है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
(Uttarakhand landslide news)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ी से गिरा भारी भरकम बोल्डर, युवक की मौत, 5 मासूमों के सिर से उठा पिता का साया

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!