uttarakhand heavy rain news: भारी बारिश से हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त, उफान पर आए नदी नाले, कई जगह से सामने आए खौफनाक विडियो….
uttarakhand heavy rain news: इस वक्त उत्तराखंड में बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है और कई जगहों से भयानक वीडियो और तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। इस बीच रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर स्थित कालाढूंगी क्षेत्र का मेथीशाह नाला उफान पर आ गया इस दौरान देखते ही देखते एक कार नाले के तेज बहाव में बहने लगी गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि दो लोग कर से नाला पार कर रहे थे लेकिन कर मलबे में फस गई जिसके बाद पहाड़ों में तेज बारिश के चलते अचानक से नाले में पानी भर गया जिसे कर बहने लगी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद नाले से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया।
haridwar heavy rain news
हरिद्वार में भारी बारिश के चलते श्मशान घाट के समीप सूखी नदी के रपटे पर खड़ा कांवड़ यात्रियों का ट्रक पानी के तेज बहाव में बह गया। नदी का बहाव इतना तेज था कि कुछ ही देर में ट्रक बहता हुआ गंगा में जा पहुंचा। गनीमत रही कि ट्रक के अंदर कोई कांवड़ यात्री नहीं था। नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।इसके साथ ही बागेश्वर जिले के
इंडोर स्टेडियम कठायतबाड़ा के समीप से एक व्यक्ति के सरयू नदी में बहने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस के मुताबिक 14 वर्षीय शुभम कुमार निवासी कठायतबाड़ा ट्यूशन से घर आ रहा था कि इसी बीच नदी के समीप जाने से वह नदी के बहाव की चपेट में आ गया। एसडीआरएफ और फायर की टीम ढूंढखोज में लगी हुई है।
haldwani heavy rain news
उधर दूसरी ओर नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में भी बुधवार को भारी बारिश देखने को मिली। भारी बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर आ गए। हल्द्वानी में सनी बाजार इंदिरा नगर निवासी हसनैन के 8 वर्षीय पुत्र रिजवान के भी तेज बहाव में बहने की खबर सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार और बनभूलपुरा थाना इंचार्ज नीरज भाकुनी, अग्निशमन की टीम सहित मौके पर पहुंचे और बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।