ramnagar heavy rain panyali nala bike washed away news today: रामनगर में अफनते नाले में बहने से बाल बाल बचा बाइक सवार युवक, स्थानीय लोगों ने बचाई जान…
ramnagar heavy rain panyali nala bike washed away news today: उत्तराखंड में इन दिनों मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों के लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि भारी बारिश के कारण नदी नाले भी उफान पर है। ऐसी ही कुछ खबर आ रही है नैनीताल जिले के रामनगर से जहां पर भारी बारिश के कारण एक बाइक सवार युवक पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा वो तो गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचा ली अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर के मोहान क्षेत्र स्थित बरसाती नाला पन्याली भारी बारिश के कारण अचानक से उफान पर आ गया जिसके चलते कुछ समय के लिए इस स्थान पर वाहनों की आवाजाही रुक गई लेकिन इस दौरान एक युवक बाइक से वहां पर पहुंचा इतना ही नहीं बल्कि लोगों ने उसे काफी समझाया कि नाले को पार करना खतरे से खाली नहीं है लेकिन युवक ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए नाले को पार करने की कोशिश की जिसके चलते बाइक सवार युवक पानी के तेज बहाव के कारण संतुलन को बैठा जिसके कारण बाइक पलट गई और युवक पानी के तेज बहाव के बीच फंस गया।
स्थानीय लोगो ने बचाई युवक की जिंदगी ramnagar heavy rain news today
युवक को फंसा देख आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर उसके बचाव के लिए पहुंचे जिन्होंने युवक को सुरक्षित बाहर निकाला वो तो गनीमत रही की युवक की जिंदगी बच गई अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।लोगों का कहना है कि उन्होंने पन्याली नाला इलाके को लेकर प्रशासन को कई बार सतर्क किया है लेकिन बावजूद इसके प्रशासन इसका समाधान नहीं निकाल पाया है जिसके कारण अक्सर बारिश के दौरान वहां पर हालात बेकाबू हो जाते हैं।