Heera Singh Dream11: मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं हीरा, बीते 15 मार्च को हुए आईपीएल के मैच की बनाई थी 7 टीम, पहली टीम ने जिताएं दो करोड़ रुपए….
लगता है इस बार का टाटा आईपीएल देश प्रदेश के युवाओं के लिए शानदार सौगात लेकर आया है क्योंकि फेंटेसी लीग ड्रीम 11 आदि पर टीम बनाकर उन्हें अपनी किस्मत चमकाने का सुनहरा मौका भी मिल रहा है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमक रही हों क्योंकि जुएं, सट्टे या लाटरी के विषय में यह बात भी शत प्रतिशत सत्य ही है कि जब हजारों लोगों की पैसे डूबते हैं तब जाकर कहीं कोई मालामाल होता है। खैर ये तो रही जुएं या सट्टे के फायदे नुकसान की बात, परंतु आज राज्य के एक और युवा के लिए ड्रीम 11 खुशी की सौगात लेकर आया है। जी हां… ड्रीम 11 पर इस बार किस्मत चमकी है मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हीरा सिंह उर्फ मोहन सिंह की, जिन्होंने बीती शाम हुए आईपीएल के 21वें मैच की अपनी टीम बनाकर दो करोड़ रुपए जीत लिए हैं। उनकी इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं यह खबर पूरे क्षेत्र में भी चर्चा का हिस्सा बनी हुई है।
(Heera Singh Dream11)
यह भी पढ़ें- Ravindra Negi Dream11 Rudraprayag : दुकान चलाता था रविन्द्र, चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना करोड़पति
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हीरा सिंह ने आईपीएल में बीती शाम आयोजित हुए लखनऊ और पंजाब के मुकाबले के लिए अपनी सात टीमें बनाई थी। उनके द्वारा बनाई गई पहले नंबर की टीम ने न केवल 902 अंक हासिल कर पहली रैंक हासिल की बल्कि चंद घंटों के भीतर ही उन्हें करोड़पति बनने का संदेश भी प्राप्त हो गया है। रविवार सुबह तक उनके खाते में एक करोड़ चालीस लाख की धनराशि भी क्रेडिट हो गई है।
(Heera Singh Dream11)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ड्रीम 11 से मालामाल हुआ विपिन, चमकी किस्मत, बना करोड़पति
बात करें अगर उन्हें विजेता बनाने वाली टीम की तो, उन्होंने अपनी टीम में लोकेश राहुल को कप्तान जबकि सिकंदर रजा को उपकप्तान बनाया था। विकेटकीपर के रूप में उन्होंने निकोलस पूरन को सम्मिलित किया था जबकि बल्लेबाज के रूप में शाहरुख खान तथा मैथ्यू शाट, सैम करन तथा कुणाल पांड्या बतौर आलराउंडर उनकी इस टीम में थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, मार्क वुड, रवि बिश्नोई एवं यदुवीर सिंह चरक को अपनी टीम में चयनित किया था। नवंबर 2021 से ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमाने वाले हीरा सिंह ने लगभग डेढ़ वर्ष के भीतर यह उपलब्धि हासिल की है। सबसे खास बात तो यह है कि हीरा सिंह के अतिरिक्त इसी मैच में दूसरी रैंक पर भी उत्तराखण्ड के विरेन्द्र सिंह नाम के एक युवा ने हाथ मारा है।
(Heera Singh Dream11)